Can any genius answer my question
How to write anuched what is the sequence of anuched
Answers
Answer:
I AM NOT GENIOUS BUT HERE IS YOUR ANSWER OKK
मानव मन में नाना प्रकार के भाव-विचार आते-जाते रहते हैं। किसी विषय विशेष से संबंधित भावों-विचारों को सीमित शब्दों में लिखते हुए एक अनुच्छेद में लिखना अनुच्छेद लेखन कहलाता है। अनुच्छेद लेखन भी एक कला है। इस तरह के लेखन में अनावश्यक विस्तार से बचते हुए इस तरह लेखन किया जाता है कि कोई आवश्यक तथ्य छूटने न पाए।
अनुच्छेद लेखन में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-
अनुच्छेद लेखन में मुख्य विषय से भटकना नहीं चाहिए।
व्यर्थ के विस्तार से बचने का प्रयास करना चाहिए।
वाक्यों के बीच निकटता और संबद्धता होनी चाहिए।
भाषा प्रभावपूर्ण और प्रवाहमयी होनी चाहिए।
छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करना अच्छा रहता है।
भाषा सरल, बोधगम्य और सहज होनी चाहिए।
अनुच्छेद लेखन उतने ही शब्दों में करना चाहिए जितने शब्द में लिखने का निर्देश दिया गया हो। उस शब्द-सीमा से 5 या अधिक शब्द होने से फर्क नहीं पड़ता है।
अनुच्छेद पढ़ते समय लगे कि इसमें लेखक की अनुभूतियाँ समाई हैं।
Explanation: