Hindi, asked by Cutesneha22, 1 year ago

Can any one tell a paragraph about gramin jeevan in Hindi plzzzzz pllzzzzzplzzzz...

Answers

Answered by abhi8278
1



शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध

आजादी के  कई दशक बाद भी भारत इतनी असमानताओं से भरा पड़ा है कि अक्सर यह कहा जाता है कि यहां दो देश हैं — एक भारत एवं एक इंडिया। यह देश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों की दो अलग-अलग वास्तविकताओं को दर्शाता है। लेकिन यह आवश्यक है कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के निवासी एक दूसरे के साथ सद्भाव पूर्वक रहें। राष्ट्रीय सर्वेक्षण संगठन के अनुसार वर्ष वर्ष 2009-10  में  देश के ग्रामीण इलाकों में औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 1054 रुपए था,  जबकि शहरी क्षेत्रों में यह में 1984 रूपए था, जिसका मतलब है कि शहरी निवासियों का प्रति व्यक्ति खर्च गांवों में रहने वाले लोगों की तुलना में 88 % प्रतिशत अधिक था। गांवों में एवं शहर में रहने वाले लोगों के जीवन में सिर्फ इतना ही फर्क नहीं है। यहाँ हम शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन विषय पर बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में छात्रों के लिए निबंध प्रदान कर रहे हैं और वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इनमें से किसी भी निबंध का चयन कर सकते हैं।
hope it help out
For more answer follow me
please click brainliest


Similar questions