Can any1 Ans this
pplz
Attachments:
Answers
Answered by
17
(क) भारतवर्ष किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
➪भारतवर्ष अपनी चित्रकला, शिल्प कला और वास्तुकला के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
(ख) ताजमहल के प्रवेश द्वार की क्या विशेषता है?
➪ताजमहल की विशेषता यह है कि उसके प्रवेश द्वार पर लाल पत्थर लगे हैं जिस पर कुरान की आयतें खुदी हुई है।
(ग) गद्यांश में से एक मुहावरा ढूंढ कर लिखो।
➪दांतो तले उंगली दबाना- अर्थ:- आश्चर्यचकित हो जाना
वाक्य प्रयोग:- ताजमहल को देखकर विदेशी पर्यटक दांतो तले उंगली दबा लेते हैं ।
(घ) ताजमहल का निर्माण कितने मजदूरों ने कितने वर्षों में किया?
➪ताजमहल का निर्माण लगभग 20 हजार मजदूरों ने 20 वर्षों में किया।
(ड.) ताजमहल किसने और क्यों बनवाया?
➪ताजमहल शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया।
✔✔✰✰✰✰✰✰✰✰✰✰✰✰✰✰✰
Hope it helps!!♡
Similar questions