can anyone answer this please. It should be of 5 marks.
Hindi paper
Answers
⏩ The answer has been attached in the above attachment...!
✔ Hope it may helps u...!!! ☺
Hi,
१. स्मित हास्यसहित हाथ जोडकर नमस्कार कर अतिथियों का स्वागत करें ।
२. उनके हाथ में कोई झोला, अटैची इ. हो, तो उसे विनम्रतापूर्वक उठाकर उचित स्थानपर रखें ।
३. उन्हें आसंदी (कुर्सी) अथवा सुखासन (सोफा) दिखाकर बैठने की विनती करें ।
४. तत्पश्चात, पीने के लिए पानी दें ।
५. उनके बैठनेपर ही बच्चों को बैठना चाहिए । ऐसा करने से उनके प्रति आदरभाव व्यक्त होता है ।
६. स्मितहास्य करते हुए प्रेम एवं अपनत्व के भाव से उनका कुशल-मंगल पूछें ।
७. माता-पिता यदि उनके लिए चाय, कॉफी अथवा कोई शीत पेय बनाने के लिए कहें, तो वह तुरंत बनाएं । यह आदर-सत्कार का ही अंग है ।
८. माता-पिता अतिथियों से बात कर रहे हों, तो बीच में न बोलें ।
९. अतिथि जाने के लिए खडे हों, तो बच्चे भी खडे हो जाएं ।
१०. उन्हें विदा करते समय उनके साथ कुछ दूरतक जाएं ।
इस प्रकार अतिथी में देवता का रूप देखकर उनका आवभगत / अदरातिथ्य करें । अतिथीयों का अदरातिथ्य करते समय उनके अंदर होनेवाले भगवान के लिएही सब करते है, ऐसा भाव रखकर सभ कृतीयां करें । इससे हमें उनके अंदर होनेवाले भगवान के अशीर्वाद मिलते हैं । हिंदु संस्कृति में बताया गया ‘अतिथी देवो भव ।’ इस शिक्षा का आचरण करे आनंद प्राप्त करना ।