can anyone answer this unseen passage
Answers
1. पुत्र प्रहलाद( Extend the answer according to marks)
2. उसका कहना था, 'मुझे ईश्वर मानो। (Extend yourself)
3. वह चाहता था कि उसकी घर-घर में पूजा हो, मगर उसके घर में ही ऐसा न हो सका क्योंकि प्रह्लाद ने उसके घर में जन्म लिया और प्रह्लाद विष्णु भक्त था। यही बात पिता-पुत्र के बीच बैर का कारण बन गई। हिरण्यकश्यप अपने बेटे से इतना नाराज रहने लगा कि उसने प्रह्लाद को कई बार मारने की कोशिश की।
4. होलिका ने भगवान ब्रह्मा की कठिन तपस्या की (Holika Ko Kisne Vardan Diya) थी और उनसे एक विशिष्ट वरदान प्राप्त किया था। दरअसल होलिका को भगवान ब्रह्मा से यह वरदान प्राप्त था कि कोई भी अग्नि उसे कभी जला नही पायेगी।( Make this answer according to the passage)
5. होली पर्व हमारे देश में उपस्थित बहुसांस्कृतिक समाज के जीवंत रंगों का प्रतीक है।(Make this answer according to the passage)