Hindi, asked by santosh116457, 10 months ago

Can anyone give me 30-40 short questions of hindi ekanki sanchay sanskar and bhavana.​

Answers

Answered by akbarhussain26
1

Answer:

विष्णु प्रभाकर द्‌वारा रचित "संस्कार और भावना" एकांकी में परम्परागत संस्कार और मानवीय भावनाओं के बीच के द्‌वंद्‌व को अत्यंत मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। एकांकीकार ने प्रस्तुत एकांकी के माध्यम से मानव मन का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण किया है। एक भारतीय मध्यमवर्गीय परिवार की माँ अपने पुराने संस्कारों से बद्‌ध है। यह परिवार परम्पराओं से चली आ रही रूढ़िवादी संस्कारों को ढो रही है और उसकी रक्षा करना अपना परम कर्त्तव्य समझ रही है। इसी कारण माँ अपने बड़े बेटे अविनाश के अंतर्जातीय विवाह को स्वीकार नहीं करती है। अविनाश ने एक बंगाली लड़की से प्रेम-विवाह किया और अपनी पत्नी के साथ घर से अलग रहने लगा है। माँ अपने छोटे बेटे अतुल और उसकी पत्नी उमा के साथ रहती है पर बड़े बेटे से अलग रहना उसके मन को कष्ट पहुँचाता है।

जब माँ को अविनाश की बीमारी, उसकी पत्नी द्‌वारा की गई सेवा और उसकी जानलेवा बीमारी की सूचना मिलती है तब पुत्र-प्रेम की मानवीय भावना का प्रबल प्रवाह रूढ़िग्रस्त प्राचीन संस्कारों के जर्जर होते बाँध को तोड़ देता है। माँ अपने बेटे और बहू को अपनाने का निश्चय करती है।

कठिन शब्दार्थ

संक्रान्ति काल - एक अवस्था से निकलकर दूसरी अवस्था में पहुँचने का का।

मिसरानी - ब्राह्‌मण स्त्री जो आजीविका के लिए दूसरों के लिए खाना पकाती है।

रक्तिम आभा - लाल चमक

बहुतेरा - बहुत अधिक

हैजा - एक रोग का नाम

विद्रूप - व्यंग्य

कपोलों पर - गालों पर

साक्षी - गवाह

पचड़े - बेकार की बातें

मोहिनी सी छाह जाती है - जैसे मन को मोह लेना

डाकिन - चुड़ैल

सौम्यता - शीतलता

विजातीय - दूसरी जाति की

फौलाद - असली लोहा, मज़बूत शरीर वाला

अवतरणों पर आधारित प्रश्नोत्तर

(1)

Similar questions