Can anyone give me a good hindi poem for my school magazine? I am in class 9.
Answers
Answered by
6
तू खुद की खोज मे निकल
तू किसलिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है ।
जो तुझसे लिपटी बेड़ियां
समझ न इनको वस्त्र तू
ये बेड़ियां पिघला के
बना ले इनको शस्त्र तू ।
चरित्र जब पवित्र है
तो क्यों है ये दशा तेरी
ये पापियों को हक नही
कि ले परीक्षा तेरी ।
जला के भस्म कर उसे
जो क्रुरता का जाल है
तू आरती की लौ नही
तू क्रोध की मशाल है ।
चुनर उड़ा के ध्वज बना
गगन भी कंपकपाएगा
अगर तेरी चुनर गिरी
तो एक भूकंप आएगा ।
तू किसलिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है ।
जो तुझसे लिपटी बेड़ियां
समझ न इनको वस्त्र तू
ये बेड़ियां पिघला के
बना ले इनको शस्त्र तू ।
चरित्र जब पवित्र है
तो क्यों है ये दशा तेरी
ये पापियों को हक नही
कि ले परीक्षा तेरी ।
जला के भस्म कर उसे
जो क्रुरता का जाल है
तू आरती की लौ नही
तू क्रोध की मशाल है ।
चुनर उड़ा के ध्वज बना
गगन भी कंपकपाएगा
अगर तेरी चुनर गिरी
तो एक भूकंप आएगा ।
Answered by
13
Answer:
Here is your poem Hope it helps you
I'm also in class 9th
plzz mark me as brainliest
Attachments:
Similar questions