can anyone give me the latest format of official and unofficial letter in Hindi
if anyone then please give as fast as you can
because I have Hindi exam tomorrow......
Answers
Hey mate,
Format :-
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
---------------(leave 1 line )
दिनांक
--------------(leave 1 line )
प्रिय सखी रीना
-------------;-(leave 1 line )
सादर नमस्ते ,
--
---. Write in 100-150 words....
---
---
---
---
---
---
तुम्हारी प्रिय सखी ,
......
__________________________________
Hope it will help you
औपचारिक पत्र (official letter ) : उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं।
डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
सेवा में,
डाक पाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
शिमला.
विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
श्रीमान,
सविनय निवेदन यह है कि , मेरा नाम विनय कुमार है| मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ पत्र मिलते भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद।
भवदीय
विजय कुमार
================================================================
अनौपचारिक पत्र (unofficial letter) : उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है |
अपने मित्र को अपनी दीदी की शादी में बुलाया था तो वह न आया न ही कोई संदेश भेजा नाराजगी करते हुए अपने मित्र को पत्र लीजिए |
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो आरती ,
हेलो आरती , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होगी | मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ | तुम मेरी प्रिय मित्र हो और तुम मेरी दीदी की शादी में क्यों नहीं आई | मैं तुम्हें सब से पहले बुलाया था| मुझे तुम से उम्मीद थी तुम पक्का आओगी | लेकिन तुम नहीं आई और मुझे कोई संदेश भी नहीं दिया , की तुम नहीं आ रही हो | मुझे इस बात का बहुत दुःख है जब मुझे अपने मित्र की जरूरत थी , तब तुम नहीं आई | मुझे पता नहीं इसके पीछे क्या कारण है ? मैं गलत भी हो सकती हूँ पर तुम मुझे एक बार बता तो सकती थी | मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी मित्र,
रुची|
=================================================================