Hindi, asked by Meetul, 1 year ago

can anyone give me the summary of chapter smriti plz i need it fast plz nd i will mark u as a brainliest one thnx

Answers

Answered by mchatterjee
22
स्मृति' यह कहानी लेखक श्रीराम शर्मा के बाल्यावस्था की सत्य घटना पर आधारित है। लेखक ने इस काल का बहुत ही सजीवऔर मनमोहक वर्णन किया है। इस कहानी में रोचकता का इतना सुंदर मिश्रण किया गया है कि पाठक कहानी के अंत तक स्वयं को कहानी से बांधकर रखता है। यह घटना लेखक के बाल्यावस्था​ में घटी थी। उनके बड़े भाई ने उनको दूसरे गाँव में पत्र डालकर आने के लिए भेजा था। दूसरी ओर गाँव के बाहर कुएँ में उत्साह से बच्चे साँप को देखने के लिए रूक गए थे। कुएँ में पत्थर फेंकते-फेंकते उनका पत्र भी कुएँ में गिर गया।

यहीं से कहानी में नया मोड़ आता है। बच्चे किस प्रकार कुएँ से साँप के रहते हुए भी पत्र को बाहर निकालते हैं और इन सब प्रक्रियाओं में उन्हें अनेक तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

इस कहानी के माध्यम से बच्चों के बालपन की सरलता किस तरह खतरे में पड़ जाती है। बच्चों के साहस को बड़े सहज ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया है।
Similar questions