Hindi, asked by wwwsonamsingh08, 10 months ago

can anyone help me?

also.....
the letter should be 8 to 9 lines.

plzzzz........
help!​

Attachments:

Answers

Answered by ayushromanempire2345
1

684, सेक्टर-9

पालमपुर हिमाचल

21 अगस्त, 20।।।।

प्रिय अंकिता

इस बार हमारे विद्यालय में सवतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम की बात ही कुछ और थी। हम सबने स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। सुबह विद्यालय में प्रार्थना समारोह के पश्चात प्रधानाचार्या जी ने ध्वजारोह किया जो अत्यंत मनमोहक दृश्य था। फिर हमने विद्यालय के सभागृह में नृत्य संगीत का आनंद लिया। नृत्य के बाद हमें विद्यालय की ओर से मिठाई बाँटी गई। अर्धावकाश के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राँगण में रँगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उस समय मुझे तुम्हारी बहुत याद आई क्योंकि तुम भी बहुत अच्छी रंगोली बनाती हो। अगली बार पंद्रह अगस्त के अवसर पर तुम मेरे विद्यालय आना, बहन मजा आएगा। हम दोनों मिलकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएँगे। अंकल-आंटी को मेरी ओर से नमस्ते कहना।

तुम्हारा मित्र

आयुष

____________________________________

plzz follow me

Similar questions