Hindi, asked by 15p2738, 11 hours ago

Can anyone please make a anuched for each of the following topic.

Whoever gives all 4 will be marked brailliest

Word Limit for each -120 Words​

Attachments:

Answers

Answered by BharatMandloi
1

Answer:

1.

मेरे बहुत से अच्छे मित्र हैं लेकिन सबसे अच्छा मित्र अमित है। अमित मेरे घर के पास ही रहता है। अमित एक गरीब परिवार से है लेकिन बहुत ही होनहार एवं ईमानदार है।

वह सदा बड़ों का आदर करता है। उसकी सबसे अच्छी आदत यह है कि वह शाम को जल्दी सोता है और सुबह जल्दी उठकर हम दोनों साथ में सैर करने जाते है।

वह मुझे हमेशा नई नई कहानियां सुनाता है और मैं भी उसे हटाने के लिए चुटकुले सुनाता हूं। हमारी बचपन से ही अच्छी दोस्ती है अगर कभी मुझसे गलती भी हो जाती है तो वह मुझे माफ कर देता है।

अमित के पिताजी फल बेचते है वह कभी-कभी मेरे लिए केले और सेव भी लेकर आता है जिनको खाकर बड़ा आनंद आता है। अमित की माताजी घर पर रहकर कपड़ों की बुनाई करती है।

वह हमेशा मुस्कुराता रहता है जिसके कारण जो भी उसे देखता है वह खुश हो जाता है। जब भी मैं किसी मुसीबत में होता हूं तो वह सदा मेरे साथ खड़ा होता है और मेरा साथ निभाता है।

हम दोनों एक ही विद्यालय में पढ़ने जाते है। हम दोनों विद्यालय में जाते ही सबसे पहले गुरुजनों को प्रणाम करते हैं और फिर कक्षा में जाते है।

अमित पढ़ने में बहुत होशियार है वह हर बार कक्षा में प्रथम आता है। अमित इतना अच्छा लड़का है कि कभी-कभी हमारे विद्यालय के अध्यापक भी उसकी तारीफ करते है।

जब भी मैं निराश होता हूं तो वह मुझे हौसला देता है और कभी न हारने की सलाह देता है। हम दोनों विद्यालय से आने के बाद शाम को एक साथ क्रिकेट खेलते है। अमित समय का बड़ा पाबंद है वह कभी भी समय का दुरुपयोग नहीं करता है।

4.

सभी खेलों में मुझे क्रिकेट सर्वाधिक प्रिय है | मैं इस खेल को खेलता भी हूँ और देखता भी हूँ | क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसकी पूरी दुनिया दीवानी हो चुकी है । क्रिकेट दो टीमों के बीच एक समतल मैदान पर खेला जाने वाला खेल है।

भारत में पहली बार क्रिकेट 1721 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी के नाविकों द्वारा राजस्थान बडौदा में खेला गया था। भारत में यह खेल इतना लोकप्रिय हुआ कि आज इसकी पूजा एक धर्म की तरह की जाती है। भारतीय सिनेमा जगत में क्रिकेट के ऊपर बहुत सी फिल्में बनी है लेकिन जो सबसे मशहूर फिल्म थी वो थी “लगान”, इस फिल्म में ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी और भारत के स्थानीय लोगों के बीच मैच होता है, अगर इस मैच में भारत जीतता है तो उसका कर माफ हो जाएगा अगर ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी जीतेंगे तो भारतीयों को दुगना कर देना पड़ेगा। फिल्म को बहुत ही रोमांचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

इस खेल में एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। विपक्षी टीम के 2 खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हैं, एक खिलाड़ी गेंदबाजी करता है और बाकी क्षेत्ररक्षण करते हैं। खेल के मैदान में जो निर्णायक व्यक्ति होते हैं उनका निर्णय ही माना जाता है। आजकल आधुनिक तकनीकों का भी निर्णय देने में इस्तेमाल किया जाता है।

क्रिकेट शुरुआती दौर में अभ्यास मैच के तौर पर खेला जाता था जो खेल 5 दिनों तक चलता था, उसके बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होने लगा जैसे जैसे समय बदलता गया वैसे वैसे इस खेल के नियम भी बदलते चले गए। आजकल क्रिकेट के खेल में ट्वेंटी-20 मैचों का चलन बढ़ चला है।

3.

मनुष्य को समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए, समय व्यर्थ में व्यतीत करना मूर्खता है। हमारे जीवन में कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता अतः भविष्य के ऊपर कोई भी कार्य हमें नहीं छोड़ना चाहिए। समय के साथ जो चलता है वही कामयाब होता है। उसे जीवन में कभी पछतावा नहीं होता क्यूंकी वो सब कुछ हासिल कर लेता है।

Hope It Helps You

If this answer helps you then please mark as brainlist

Similar questions