can anyone please please tell me any poem on water fall in Hindi language
Answers
Answered by
5
Hi Friend
________
See the attachment :)
____________________
________
See the attachment :)
____________________
Attachments:
Tharuni3:
I think you have taken it from Google
Answered by
2
झरना
झर झर बहता झरने का पानी,अद्भुत है ये नजारा
प्रबल वेग से कल कल बहती, देखो इसकी धारा
चमक इसकी चांदी जैसी मोती जैसी लगती बुँदे
धरती को देता हरियाली,बच्चे खुश हो खेले कूदे
पर्वतों का गहना मनभावन,धरा को देता शीतलता
सोने सा खेत लहलहाता,देख सभी का मन हर्षाता
कुदरत की है ये करामात , पर्यटकों को भरमाता
बार बार देखना इसको,बच्चे बड़े सभी को लुभाता
पशु और पक्षी इसमें नहा, होते तृप्त, रहते मगन
सभी का इस बहते पानी में ख़ुशी से भीगे तन मन
जितना जरूरत उपयोग लेना , न करना मनमानी
प्रक्रति की अमूल्य धरोहर, जीने का सहारा , पानी
ᴍᴀɴɪsʜ ɴᴀᴠɪᴋ
झर झर बहता झरने का पानी,अद्भुत है ये नजारा
प्रबल वेग से कल कल बहती, देखो इसकी धारा
चमक इसकी चांदी जैसी मोती जैसी लगती बुँदे
धरती को देता हरियाली,बच्चे खुश हो खेले कूदे
पर्वतों का गहना मनभावन,धरा को देता शीतलता
सोने सा खेत लहलहाता,देख सभी का मन हर्षाता
कुदरत की है ये करामात , पर्यटकों को भरमाता
बार बार देखना इसको,बच्चे बड़े सभी को लुभाता
पशु और पक्षी इसमें नहा, होते तृप्त, रहते मगन
सभी का इस बहते पानी में ख़ुशी से भीगे तन मन
जितना जरूरत उपयोग लेना , न करना मनमानी
प्रक्रति की अमूल्य धरोहर, जीने का सहारा , पानी
ᴍᴀɴɪsʜ ɴᴀᴠɪᴋ
Similar questions