India Languages, asked by alaka9874, 2 months ago

Can Anyone pls give me an essay on organic farming in Hindi?​

Answers

Answered by UniqueBabe
6

Answer:

प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से जो खेती की जाती है वह खेती जैविक खेती कहलाती है । कीटनाशकों के बिना भूमि की उर्वरक शक्ति को मजबूत करने के लिए हरी खाद , फसल चक्र , कंपोस्ट खाद का प्रयोग अधिक किया जाता है । जैविक खेती पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होती है ।

Answered by aksahdileep
1

AnsweR

Explanation:जैविक खेती (Organic farming) कृषि की वह विधि है जो संश्लेषित उर्वरकों एवं संश्लेषित कीटनाशकों के अप्रयोग या न्यूनतम प्रयोग पर आधारित है तथा जो भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिये फसल चक्र, हरी खाद, कम्पोस्ट आदि का प्रयोग करती है।[1] सन् १९९० के बाद से विश्व में जैविक उत्पादों का बाजार काफ़ी बढ़ा है।

जैविक खेती की परिभाषा

ऐसी खेती जिसमें दीर्घकालीन व स्थिर उपज प्राप्त करने के लिए कारखानों में निर्मित । रसायनिक उर्वरकों , कीटनाशियों व खरपतवारनाशियों तथा वृद्धि नियन्त्रक का प्रयोग न करते । हुए जीवांशयुक्त खादों का प्रयोग किया जाता है तथा मृदा एवं पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण । होता है , कहलाती है ।

Similar questions