Hindi, asked by jahnavi7978, 8 months ago

Can anyone plz give me a short speech on " कोरोना से लड़ने की तैयारी " in हिंदी ???
plz ... its urgent ...​

Answers

Answered by Anonymous
3

 \huge\tt\red{♬•Answer:}

 \huge\tt\red{♡my\:jaan! \:Love \:you.♡}

कोरोना एक प्राण घातक रोग है और इससे बचाव ही इसकी दवा है। यह रोग चीन के वुहान शहर से शुरू हो कर पूरे विश्व में फ़ैल गया और इतना विकराल हो गया की भारत जैसे देश को पूरी तरह बंद घोषित कर दिया गया।

कोरोना एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो सीधे तौर पर आपके स्वशन तंत्र को प्रभावित करती है। और इस बीमारी से सारी दुनिया बुरी तरह प्रभावित है। डब्लू एच ओ इसे महामारी घोषित कर चुकी है। इसके शुरुवाती लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं जो धीरे-धीरे एक विकराल रूप धारण कर लेता है।इससे बचाव के लिए सभी देशों ने कई नियमों को लागू किया है, जिससे इस महामारी को काबु किया जा सके।

कोरोना से लड़ाई मे सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका सरकार की और उस देश के लोगों की है। डब्लू एच ओ ने भी सावधानियों की सूची निकाली है जिसे सभी देश अपने परिस्थितियों के अनुसार पालन कर रहे हैं।उनमें से कुछ हैं, हमेशा अपने हाथ धोना। सबसे 5 से 6 फिट की दूरी बना कर रहना और मास्क लगाना।

कोरोना ने पूरे विश्व के अर्थव्यस्था को हिला दिया है और भारत, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इरान, और लगभग सभी देश इसके चपेटे में आ चुके हैं। कोरोना ने आम लोगों की जिंदगी ही बदल डाली है। सभी तौर-तरीके बदल चुके हैं, अब लोगों के लिए मास्क फैशन सा हो गया है,लेकिन कुछ लोग अभी भी खुद को इस प्रवृत्ति के अनुकूल ढालने मे असमर्थ हैं इसके कारण स्कूल की पढ़ाई का माध्यम ऑनलाइन कर दिया गया है,कुछ लोग ऑनलाइन काम कर रहे हैं और कई व्यवसाय भी ऑनलाइन ही सुविधा प्रदान कर रहे हैं जिससे लोगों की कठिनाइयों का हल हो रहा है। जाहिर है कि लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस महामारी से जीत के लिए यह एक मात्र उपाय है. दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना की टीके की तलाश में लगे हुए हैं लेकिन अफ़सोस की बात तो यह है की इतने उन्नति के बावजूद, अब तक इसकी कोई दवा नहीं मिल पायी है।

जब तक इस वायरस का कोई ठोस इलाज नहीं मिल जाता है तब तक हमें सावधानी से रहने की आवश्यकता है।

Similar questions