Hindi, asked by priyashamohapatra922, 1 month ago

can anyone plz write a hindi speech on kindness​

Answers

Answered by adit12381
0

Answer:

दयालुता पर निबंध:

दया एक पुण्य है जो शायद ही इन दिनों कभी देखी जाती है। लोग इन दिनों अपने आप में इतने व्यस्त हैं कि वे अपनी जरूरतों और इच्छाओं को पूरी करते हैं और दूसरों की प्राय: अनदेखी करते हैं। दूसरों के प्रति दयालु होना बड़ा मुश्किल सवाल बन गया है। दया दूसरों की ओर विनम्र और विचारशील होने का गुण है। यह एक ऐसा गुण है जो हर किसी के पास नहीं है। इस दुनिया में बहुत कम लोगों को ऐसे गुण से नवाज़ा गया है और उनकी उपस्थिति उनके चारों ओर के लोगों के लिए एक वरदान है।

Explanation:

Hope it's very helpful to you.

Plz mark me Brainleist.

Answered by patipurvesh
0

हमें यह समझने की ज़रूरत है कि अगर लोग एक दूसरे के प्रति दयालु हो तो दुनिया एक बेहतर जगह बन जाएगी। दूसरे लोगों के प्रति दयालु होकर हम न केवल उनकी मदद करते हैं बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी लाते हैं जिससे वे अपने दिल से अच्छा महसूस करते हैं। यह संतोष की भावना देता है। हम दयालु लोग बड़ी मुश्किल से मिलते हैं

mark as brainlest ❤

Similar questions