CAN ANYONE SEND ME A HINDI POEM ON PLASTICS KI DUNIYA
Answers
टक बक टक बक ता ता थय्या पोली बैग को ना ना भैया!
लेकिन क्यूँ?
पोली बैग जो खाएगी तो गाय मर जायेगी मम्मी दूध हमारे घर में कहाँ से फिर लाएगी गलियों में पानी होगा जब गटर बंद हो जायेंगे हम छोटे छोटे बच्चे कैसे स्कूल को जायेंगे
और क्या होगा ?
खेतों के नन्हे पौधे भी सांस नहीं ले पायेंगे सब्जी महंगी हो जायेगी फल थोडे से आयेंगे!
सारे बच्चे मिल कर हम छोटे बच्चों की मानो थैला ले कर जाओ या बाज़ार से कागज़ के थैले में सौदा लाओ भैया पोली बैग नहीं कागज़ का थैला देना अपनी धरती साफ़ रखेंगे मिल कर! बोलो!
है ना! -
Answer:
A HINDI POEM ON PLASTICS KI DUNIYA
Explanation:
प्लास्टिक!
बन चुकी है अभिन्न अंग
यह जीवन का हमारे।
छीन रही है धीरे धीरे
यह ह्रदय से स्वासे हमारे।
कहने को तो हम
बन चुके है भोगी इसके
पर, कर रही हैं यह
भोग जीवन का हमारे।
बन चुकी हैं अभिन्न अंग
यह जीवन का हमारे।
कर रही हैं प्रदूषित यह
पर्यावरण को हमारे
परन्तु, हमारे लिए तो है यह
सुविधा जीवन की हमारे।
बन चुकी हैं अभिन्न अंग
यह जीवन का हमारे।
जहां देखो फैलीं है यह
चारो ओर दीमक की तरह
खा रही हैं धीरे धीरे
जीवन को हमारे।
बन चुकी हैं अभिन्न अंग
यह जीवन का हमारे।
यह बनकर शिकारी छीन रही हैं
छोटे छोटे जीव जंतु का जीवन
बनकर केंसर जैसी महामारी
छीन रही है यह स्वासे हमारी।
बन चुकी हैं अभिन्न अंग
यह जीवन का हमारी।
मिल धरती में यह
कर रही मिट्टी को विषेला है
वहीं मिल आकाश में यह
कर रही आकाश को गंदेला है।
बन चुकी है अभिन्न अंग
यह जीवन में हमारे।
हजारों रोगों का नाम है यह
यमराज का नाम है यह
फिर भी बन चुकी है अभिन्न अंग
यह जीवन का हमारे।
अब हम सबकी बस यही पुकार
प्लास्टिक मुक्त करो संसार
अब हम सबकी बस यही पुकार
प्लास्टिक मुक्त करो संसार
प्लास्टिक मुक्त करो संसार।
Plastic ki duniya par anuched likhiye in hindi
https://brainly.in/question/10704366
CAN ANYONE SEND ME A HINDI POEM ON PLASTICS KI DUNIYA
https://brainly.in/question/34350
#SPJ2