Hindi, asked by shalommukkidigalla07, 7 months ago

can anyone tell me the Hindi letter format​

Answers

Answered by Anonymous
2

Question - विद्यालय के वार्षिक उत्सव में पुरस्कार प्राप्ति की प्रसन्नता का वर्णन करते हुए अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए.  

राष्ट्रीय परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक 15 मार्च 2018

पूज्य पिता जी,

सादर प्रणाम

कल ही संध्या कालीन भारतीय डाक से आपका पत्र मिला था. आप सभी का कुशल मंगल जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई. कल ही हमारे विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन सफल संपन्न हो गया , जिस का संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार है.  

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस अवसर पर माननीय शिक्षा निदेशक एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.  

पूजा के साथ वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ , इसके पश्चात प्रधानाचार्य ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए, परीक्षा परिणामों का उल्लेख किया. अपने स्कूल का मैं इस वर्ष सफलतम छात्र रहा जिसके लिए मुझे पुरस्कार मिला है. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुआ जिसमें हमारे स्कूल के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया.  

सभी कार्यक्रमों में हिंदी कविता कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा, जिस में मैंने तुलसीदास के कविता को सुनाया जिस को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया, जिसके परिणाम स्वरुप मुझे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला. यह सब आप लोगों का आशीर्वाद तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है.  

उत्सव के अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा की एवं छात्रों के रचनात्मक कार्यों में जुट जाने की प्रेरणा दी. प्राचार्य ने सभी अतिथियों को धंयवाद दिए जाने के साथ समारोह का समापन हो गया.  

यहां पर शेष सब कुशल है और हमारे मित्र ने आपको प्रणाम कहा है.  

आपका पुत्र

आजाद

नई दिल्ली

Answered by HolyGirl
13

{\large\blue{\mathbb\fcolorbox{aqua}{darkblue}{\star \: QUESTION:}}}

❥︎ Find:-

(i) 5/4+(-11/4)

(ii) (-6/13)-(-7/15)

(iii) (1/8)÷(3/4)

(iv) (3/11)×(2/5).

______________________

{\large\blue{\mathbb\fcolorbox{aqua}{darkblue}{\star \: ANSWER:}}}

❥︎ Solutions:-

 \begin{lgathered}(i) \: \frac{5}{4} + ( - \frac{11}{4} ) \\ \\ = \frac{5}{4} - \frac{11}{4} \\ \\ = \frac{5 - 11}{4} \\ \\ = \frac{ - 6}{4} \\ \\ = {\fbox { \frac{ - 3}{2}}}\end{lgathered}

____________________________

 \begin{lgathered}(ii)\: (- \frac{6}{13}) - ( - \frac{7}{15} ) \\ \\ =( - \frac{6}{13} )+ ( \frac{7}{15} ) \\ \\ = - \frac{(6)(15)}{(13)(15)} + \frac{(7)(13)}{(15)(13)} \: [ Taking \: L.C.M.] \\ \\ = - \frac{90}{195} + \frac{91}{195} \\ \\ = \frac{-90+91}{195} \\ \\ = {\fbox { \frac{1 }{195 }}}\end{lgathered}

____________________________

 \begin{lgathered}(iii) \: \frac{1}{8} ÷ \frac{3}{4} \\ \\ = \frac{1}{8} × \frac{4}{3} \\ \\ = \frac{4}{4×2 × 3} \\ \\ = \frac{1}{2×3} \\ \\ = {\fbox { \frac{1}{6}}}\end{lgathered}

____________________________

 \begin{lgathered}(iv) \: \frac{3}{11} × \frac{2}{5} \\ \\ = \frac{3×2}{11×5} \\ \\ = {\fbox { \frac{6}{55}}}\end{lgathered}

______________________

{\pink{\huge\underbrace{Thanks \: Please}}}

Similar questions