Hindi, asked by fathimathulhaya4, 5 hours ago

can anyone tell the answers of
the hindi chapter 8 grade
सम्मान की वापसी ( return of respect )
1 पाठ के अनुसार जीत का मूि मोंत्र क्या है ?
2 मनहिा खििाड़ी नकन –नकन राज्नों से आई थीों ?

Answers

Answered by shishir303
0

सम्मान की वापसी ( return of respect )

¿ पाठ के अनुसार जीत का मूल-मंत्र क्या है ?

➲ पाठ के अनुसार जीत का मूल-मंत्र है, निरंतर अभ्यास, निष्पक्ष चयन, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और अपने देश की प्रतिष्ठा के लिये लड़ने का संकल्प। ये पाँच मूल-मंत्र किसी भी खेल या प्रतियोगिता में जीत की आधारशिला रखने में सहायक होते हैं।

¿ मुख्य हॉकी खिलाड़ी किन किन राज्यों से आई थीं ?

➲ मुख्य हॉकी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड, मणिपुर और हरियाणा जैसे राज्यों से आईं थीं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions