Hindi, asked by kashyapayush618, 11 months ago

Can anyone write an letter to a friend about corona virus pandemic IN HINDI

Answers

Answered by neetakataria19pdpgeg
3

Answer:

Xyz ,( जहा आप रहते है वहा का एड्रेस)

अलवर

१० मई १०१०

प्रिय मित्र ,

नमस्ते , केसा ह? मैं ठीक हूं। तुझे तो पता ही होगा कि पुरों दुनिया में अभी कोरोना वायरस फेल रहा ह तो तू घर पर सुरक्षित रहने , मै तुझे आज कॉरोना वायरस के बारे में बताऊंगा को बोहोत ज़रूरी ह तू भी अपने मित्रो को बता देना। कोरमा वायरस एक ऐसी महामारी ह जो पूरे विश्व में बोहोत बुरी तरह से फैलती जा रही ह । यह महामारी एक दूसरे को छूने से होती ह । आज अभी पूरी दुनिया में कम से कम ६० हजार मरीज़ कोरॉना पॉजिटिव ह । यहां की इस कारोना जैसी बड़ी बीमारी से बचने के लिए गवर्नमेंट ने पूरी दुनिया में लॉकडाउन जारी किया है , दुनिया में अभी सब अपने अपने घरों में बैठ हुए ह , सरी स्कूल्स कॉलेज सब बंद ह । कोई परीक्षा नहीं हो रही । हम सब तो घर में बैठे ज लेकिन हमारे देश के जाबाज़ पुलिसमैन और डॉक्टर्स अभी भी इस बीमारी से लड़ रहे ह । पुलिसमैन लोगो को घर से बाहर नहीं निकले से रहे ह बा कोई विशेष ज़रूरी काम पर ही निकाल सकते ह । लेकिन यह बड़ी महामारी हमारे पुलिसमैन और डॉक्टरों को भी नहीं छोड़ रही ह , देश के कई पुलिसो और डॉक्टरों को भी यह महामारी हो गई ह । इस महामारी से बचने के लिए कुछ उपाय ह , दिन में हाथ निम्न बार धोए , सबसे ३मीटर की दूरी में बात करे (सोशल डिस्तांसिंग का पालन करे) कोई जरुरीबकाम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले । अगर आपको सर दर्द , खासी , झुकाम हो तो अपने निजदिकी अस्पताल में जांच करवाए । किसी खास ते हुए व्यक्ति को देखे तो उसके करीब ना जाए। बस यही कुछ छोटी छोटी सावधानिया ह जो हमे इस महामरी से सुरक्षित रख सकती ह। घर में रहे सुरक्षित रहे।

तुम्हारा मित्र,

xyz (आपका नाम)

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST AND LIKE ME ANSWER IF IT IS HELPFUL...STAY HOME STAY SAFE...!!!

THANK YOU..

Similar questions