Can I get hindi essay on computer majboori ya manoranjan up to 80-100words
Answers
कंप्यूटर एक बहुत ही उपयोगी यंत्र है। कंप्यूटर से मानव जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है। उसके कारण सब काम आसान हो गये हैं। तीव्र गति से, परिशुद्धता के साथ काम करना संभव हो गया है। आजकल कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। सब जगह, बैंक, दफ्तर, कॉलेज आदि में कंप्यूटर से सहज रूप से काम किया जाता है।
वह एक मनोरंजन का साधन है। अनेक विडियो, गाने, चलचित्र आदि हमारा मनोरंजन करते हैं। हम ईमेल, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया द्वारा अपने मित्रों के साथ संपर्क कर सकते हैं। अब सब संसार के लोग एक दूसरे के करीब आ गए हैं। दुनिया के अलग अलग कोनों में रहने वाले लोग जब चाहें एक दूसरे को देख सकते हैं और बात कर सकते हैं।
परन्तु कंप्यूटर एक मजबूरी बन गए हैं। छोटी उम्र में कंप्यूटर का उपयोग करने वाले बच्चे इतने क्रियाशील और फुर्तीले नहीं होंगे। उनका सामान्य जीवन से अधिक संपर्क नहीं होगा क्योंकि वे अपना अधिकांश समय एक यंत्र के साथ बितायेंगे। बच्चे बाहर जाकर अपने मित्रों के साथ खेलने की जगह कंप्यूटर के खेल खेलना पसंद करेंगे। जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर हो सकता है। साथ ही वे मित्रता का सुख और ताज़ी हवा के लाभ से वंचित रह जायेंगे।
इसलिए कंप्यूटर कुछ हद तक मनोरंजन का साधन हैं पर लोगों को उसके ऊपर जरुरत से अधिक निर्भर नहीं होना चाहिए।
कंप्यूटर एक अद्भुत मशीन है वे काम मिनटों में होने लगे जिनमें घंटों और दिनों लग जाते थे अभिकलन व परिकलन करना। यह मनुष्य की अंक सम्बन्धी सूक्ष्म से सूक्ष्म एवं कठिन से कठिन समस्याओं को तुरंत हल कर सकता है।
कंप्यूटर की सहयता से एक मास में बनने वाला तुलन-पत्र मात्र कुछ घंटों में ही तैयार किया जा सकता है।बड़ी-बड़ी कंपनियों का यह कर्णधार है क्योंकि लाखों करोड़ों के हिसाब-किताब यह पलक झपकते कर देता है । शेयर बाजार तो इसके बिना अपंग-सा है । प्रकाशन जगत में कंप्यूटर के अगणित उपयोग हैं । अखबारों, पुस्तकों और पत्रिकाओं की छपाई में इसकी सहायता उल्लेखनीय है.
पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में जितने प्रकार की जानकारी थी, वह हरेक की मुट्ठी में आ गई । हिन्दी सहित सभी भारतीय भाषाओं के विकास में मदद मिली । ई-मेल से व्यापार आरंभ हुआ । घर बैठे दुनिया भर के लोगों के बीच संपर्क आसान हो गया । अखबार कंप्यूटर की स्कीन पर पड़े जाने लगे ।किन्तु हमें पूर्ण रूप से यंत्रों पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए..