CAN I HAVE A DEBATE AGAINST SPEECH ON MAHILA SASHATKTIKARAN ME BHARTIYA MAHILAON KA YOGDAAN HAI
Answers
Answer:
yup you can have debate but never forget to include the points of contribution of the women for the develpoment of India and mainly for the rights of girls such as abolition of child marriage, spreading of girls education an obviously remarked the names of Begum Rokeya Sakhaoyat Hossain, Ashapurna Devi and of Sister Nivedita, as they were more aggressive about this point.
Explanation:
Explanation:
♥ आज की महिलाओं का काम केवल घर-गृहस्थी संभालने तक ही सीमित नहीं है, वे अपनी उपस्थिति हर क्षेत्र में दर्ज करा रही हैं। बिजनेस हो या पारिवार महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वे हर वह काम करके दिखा सकती हैं जो पुरुष समझते हैं कि वहां केवल उनका ही वर्चस्व है, अधिकार है।
♥जैसे ही उन्हें शिक्षा मिली, उनकी समझ में वृद्धि हुई। खुद को आत्मनिर्भर बनाने की सोच और इच्छा उत्पन्न हुई। शिक्षा मिल जाने से महिलाओं ने अपने पर विश्वास करना सीखा और घर के बाहर की दुनिया को जीत लेने का सपना बुन लिया और किसी हद तक पूरा भी कर लिया।
♥ नई पीढ़ी की महिलाएं तो स्वयं को पुरुषों से बेहतर साबित करने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहती। लेकिन गांव और शहर की इस दूरी को मिटाना जरूरी है।