Hindi, asked by saniyabassi, 1 year ago

CAN I HAVE AN ESSAY ON पर्यावरण संरक्षण

Answers

Answered by downloadersfriends
1

पर्यावरण शब्द परि+आवरण के संयोग से बना है । 'परि' का आशय चारों ओर तथा 'आवरण' का आशय का परिवेश है । दूसरे शब्दों में कहें तो पर्यावरण अर्थात वनस्पतियों ,प्राणियों,और मानव जाति सहित सभी सजीवों और उनके साथ संबंधित भौतिक परिसर को पर्यावरण कहतें हैं वास्तव में पर्यावरण में वायु ,जल ,भूमि,पेड़-पौधे , जीव-जन्तु ,मानव और उसकी विविध गतिविधियों के परिणाम आदि सभी का समावेश होता हैं ।

पर्यावरण संरक्षण की समस्या[संपादित करें]

विज्ञान के क्षेत्र में असीमित प्रगति तथा नये आविष्कारों की स्पर्धा के कारण आज का मानव प्रकृति पर पूर्णतया विजय प्राप्त करना चाहता है । इस कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है । वैज्ञानिक उपलब्धियों से मानव प्राकृतिक संतुलन को उपेक्षा की दृष्टि से देख रहा है । दूसरी ओर धरती पर जनसंख्या की निरंतर वृध्दि , औद्योगीकरण एवं शहरीकरण की तीव्र गति से जहाँ प्रकृति के हरे भरे क्षेत्रों को समाप्त किया जा रहा है 

Similar questions