can someone please send me the format of letter writing in hindi for class 6th and tell me where and how you write the address and the ending
please solve this question
please it has to be normal
don't write a full letter but you write a letter I would really appreciate that
Answers
प्रेशक का पता :
दिनांक :
संबोधन :(आदरणीय/पूज्य/प्रिय आदि)
अभिवादन :(सादर प्रणाम/मधुर स्मृतियाँ आदि)
प्रथम अनुच्छेद (कुशलक्षेम) :
द्वितीय अनुच्छेद (विषय-वस्तु) :
तृतीय अनुच्छेद (परिवार के सदस्यों को अभिवादन व समापन) :
हस्ताक्षर से पहले की शब्दावली व हस्ताक्षर :
अपने छोटे भाई को पशु-पक्षियों के प्रति अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए |
499, सेक्टर-19
मोहाली, चंडीगढ़ |
दिनांक : 23 अप्रैल, 2021
प्रिय मृदुल
सदा सुखी रहो |
मैं यहाँ सकुशल हूँ और सदा ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ | माँ-पिता जी कैसे हैं? पत्र के उत्तर में लिखना | पिछले दिनों पिता जी का पत्र आया था | उन्होंने यह लिखा था कि तुम्हारा व्यवहार पशु-पक्षियों के प्रति अच्छा नहीं है | तुम्हें आज कल उन्हें सताने और पकडने में आनंद आने लगा है | भाई, यह सोचो कि यदि कोई तुम्हारे साथ भी ऐसा ही व्यवहार करे, तो तुम्हें कैसा लगेगा? पशु-पक्षी बोल नहीं पाते, तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें दुख या दर्द नहीं होता | यदि तुम उनके साथ अच्छा व्यवहार करने लगोगे, तो वह तुम्हारे मित्र बन जाएँगे | सताना छोड़कर उनकी देखभाल करो | आशा करता हूँ कि आगे से तुम अच्छा व्यवहार करोगे |
माता-पिता जी को मेरा प्रणाम बोल देना | अपना ख्याल रखना |
तुम्हारा बड़ा भाई
पुनीत