Hindi, asked by nankivacher, 8 months ago

can someone send the mai sabse choti hoo pdf. i need it for school as i dont have the book. thank you

Answers

Answered by paulamrit1979
1

Answer:

मैं सबसे छोटी होऊँ,

तेरी गोदी में सोऊँ,

तेरा अंचल पकड़-पकड़कर

फिरू सदा माँ! तेरे साथ,

कभी न छोड़ूँ तेरा हाथ!

बड़ा बनकर पहले हमको

तू पीछे छलती है मात!

हाथ पकड़ फिर सदा हमारे

साथ नहीं फिरती दिन-रात!

अपने कर से खिला, धुला मुख,

धूल पोंछ, सज्जित कर गात,

थमा खिलौने, नहीं सुनाती

हमें सुखद परियों की बात!

ऐसी बड़ी न होऊँ मैं

तेरा स्‍नेह न खोऊँ मैं,

तेरे अंचल की छाया में

छिपी रहूँ निस्‍पृह, निर्भय,

कहूँ-दिखा दे चंद्रोदय!

Similar questions