Hindi, asked by dibashdutta09, 9 months ago

can there be a समास vigrah of ईश्वर? if there is then plzzz tell​

Answers

Answered by prasannarv2001
0

Answer:

no it cannotbe

Explanation:

Answered by jayathakur3939
0

ईश्वर का समास विग्रह : -सर्वशक्तिमान,  सबको नियंत्रित करने वाला ( बहुब्रीहि समास )

बहुब्रीहि समास  :- ऐसा समास होता है जिसके समस्त्पदों में से कोई भी पद प्रधान नहीं होता एवं दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की और संकेत करते हैं वह समास बहुव्रीहि समास कहलाता है।

समास विग्रह  :-

सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को सपष्ट करने को समस विग्रह कहते हैं | जैसे – देशवासी – देश के वासी,तीर्थराज – तीर्थों का रजा, घुडदौड – घोड़ों की दौड़ आदि |

समास के भेद  :-

1 अव्ययीभाव समा   ( अव्ययीभाव समास में उपसर्ग होता है )

2 तत्तपुरूष समास   ( तत्तपुरूष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है )

3 द्विगु समास      ( संख्या का बोध होता है )

4 द्वंद्व समास      ( द्वंद्व समास में योजक चिन्हों का प्रयोग होता है )

5 कर्म धार्य समास   ( कर्म धार्य समास में व्यक्ति, वस्तु आदि की विशेषता का बोध होता है )

6 बहुब्रीहि समास     (बहुब्रीहि समास में शब्दों का विग्रह करने पर नया शब्द बनता है )

Similar questions