Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

can u pls write a paragraph on time is precious in Hindi at least 10 points plzzz its urgent

Answers

Answered by sureshchowdharpb0rhx
1

Answer:

”मैं समय हूँ मैं किसी की प्रतीक्षा नहीं करता मैं निरन्तर गतिशील हूँ मेरा बीता हुआ एक भी क्षण लौट कर नही आता है । जिसने भी मेरा निरादर किया वह हाथ मलता रह जाता है । सिर धुन-धुन कर पछताता है ।”

समय के बारे में कवि की उपर्युक्त पंक्तियाँ सत्य हैं विश्व में समय सबसे अधिक महत्वपुर्ण एवं मूल्यवान धन माना गया है । यदि मनुष्य की अन्य धन संपति नष्ट हो जाए तो संभव है वह परिश्रम, प्रयत्न एवं संघर्ष से पुन: प्राप्त कर सकता है कितुं बीता हुआ समय वापस नहीं आता । इसी कारण समय को सर्वाधिक मूल्यवान धन मानकर उसका सदुपयोग करने की बात कही जाती है ।

समय कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता । वह निरंतर गतिशील रहता है कुछ लोग यह कहकर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं कि अभी समय अच्छा नहीं जब अच्छा समय आएगा तब कोई काम कर लेंगे । ऐसे लोग भूल जाया करते हैं कि समय आया नहीं करता वह तो निरंतर जाता रहता है और सरपट भगा जा रहा है ।

हम निरंतर कर्म करते रहकर ही उसे अच्छा बना सकते हैं । अच्छे कर्म करके, स्वयं अच्छे रहकर ही समय को अच्छा, अपने लिए प्रगतिशील एवं सौभाग्यशाली बनाया जा सकता है । उसके सिवाय अन्य कोई गति नहीं । अन्य सभी बाते तो समय को व्यर्थ गंवाने वाली ही हुआ करती हैं । और बुरे कर्म तथा बुरे व्यवहार अच्छे समय को भी बुरा बना दिया करते हैं ।

Similar questions