can we write a aalekh in Hindi in Subhas Chandra Bose topic for class 10
Answers
Answer:
23 जनवरी 1897 में कटक, उड़ीसा में एक क्रांतिकारी का जन्म हुआ। पिता जानकीदास बोस और माता प्रभावती ने बचपन से ही अपने पुत्र में सात्विक मूल्यों को बढ़ावा दिया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वामी विवेकानंद से बहुत प्रभावित थे। वे श्री लोकमान्य तिलक और श्री अरविंद के विचारों से अधिक और गांधी जी के तरीकों से कम सहमत थे।
“तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा।” यह नारा लिए वे स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे प्रभावशाली कांग्रेस से जुड़ कर काम शुरू किया। उन्हें कांग्रेस का प्रधान भी चुना गया। परंतु विचारों की भिन्नता के कारण वे अलग हो गए।
1947 में उन्होंने इंडियन नैशनल आर्मी का गठन किया जो भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में ब्रिटिश सरकार की कमर तोड़ने में जुटी थी। इसका मुख्य उद्देश्य उत्तर-पूर्व से अंग्रेजों को खदेड़ते हुए दिल्ली पहुँचाना था। अतः। इनका नारा था ‘दिल्ली चलो’।
17 अगस्त 1945 में वायु दुर्घटना में नेताजी परलोक सिधार गए परंतु ‘जय हिंद’ का उनका नारा आज भी हमें प्रेरित करता है।
Explanation:
please mark as brainlist