Hindi, asked by An8oornajaya, 1 year ago

Can you give me a Hindi dialogue writing (samvad) between 2 friends on how they spent their summer vacation?fast please. urgent...

Answers

Answered by VRAAA
41

अमन : हे रमण, कैसे हो यार? कहीं दिनों से तुम्हे देखा नहीं?

रमण : छुट्टियों में दादाजी के घर दिल्ली गया हुआ था। मुद्द्त हुई तुम्हे भी देखकर।

अमन : मैं भी अपने दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ था। दिल्ली में गरमी कैसी थी? गर्मियों में वहाँ      बाहर निकलना असंभव है।

रमण : इस बार मुझे उतना महसूस नहीं हुआ। वैसे भी दिन में कौन बाहर निकलता है। शाम को निकलकर घूमने जातें थे। मेरे चचेरे भाई भी तो हैं वहाँ। उनके साथ रहकर और घूमकर बड़ा मज़ा आया। रोज हम दिन में घर पर गेम्स खेलतें और शाम को बाहर घूमने निकलतें। वक्त कैसा गुज़रा की मालूम ही नही पड़ा।

अमन ; सुनकर बड़ी ख़ुशी हुई. मैं भी दोस्तों के साथ महाबलेश्वर गया हुआ था। वहाँ समुद्र तट पर खेलने का अवसर मिला। हम गेंद से अलग अलग खेल खेले, फ्रिसबी से खेला, समुद्र में जाकर पानी मे पाँव रखकर मजें लिए। पांच दिन तो ऐसे ही निकल गएँ। बड़ा मज़ा आया। वापिस आने को मन नही कर रहा था। पर घर आकर एक सुकून सा महसूस हो रहा है।

रमण : मुझे भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। अब हम स्कूल के लिए तैयार है। इस बार छुट्टियाँ बड़े मज़े से गुजरें हैं।


VRAAA: you may add some points of your own to call it your own :)
Similar questions