Can you give me a simple hindi moral story of 5-6 lines?And a twist in the story.
Answers
Answered by
12
एक बार एक कुत्ते को बहुत ज़ोर लगी थी। तभी उसे एक रोटी मिली। वह उस रोटी का पूरा आनंद लेना चाहता था। इसलिए वह उसे शांति में बैठकर खाने की इच्छा से रोरी को मुँह में दाल कर नदी की ओर चल दिया। नदी पर एक छोटा सा पुल था। जब कुत्ता नदी पार कर रहा था, उसे पानी में अपनी परछाईं दिखाई दी। उसने अपनी परछाईं को दूसरा कुत्ता समझा और उसकी रोटी छीनना चाहा। रोटी छीनने के लिए उसने भौंकते हुए नदी में छलाँग लगा दी। मुह खोलते ही उसके मुँह की रोटी नदी में गिर कर बह गयी और लालची कुत्ता भूखा रह गया।
शिक्षा : हमें लालच नहीं करना चाहिए
शिक्षा : हमें लालच नहीं करना चाहिए
Answered by
1
Answer:
एक समय की बात है , एक गांव में ढेर सारे मुर्गे रहते थे। गांव के बच्चे ने किसी एक मुर्गे को तंग कर दिया था। मुर्गा परेशान हो गया , उसने सोचा अगले दिन सुबह मैं आवाज नहीं करूंगा। सब सोते रहेंगे तब मेरी अहमियत सबको समझ में आएगी , और मुझे तंग नहीं करेंगे। मुर्गा अगली सुबह कुछ नहीं बोला। सभी लोग समय पर उठ कर अपने-अपने काम में लग गए इस पर मुर्गे को समझ में आ गया कि किसी के बिना कोई काम नहीं रुकता। सबका काम चलता रहता है।
Explanation:
नैतिक शिक्षा – घमंड नहीं करना चाहिए। आपकी अहमियत लोगो को बिना बताये पता चलता है।
Marked as brainly....
Similar questions