Hindi, asked by 202276, 1 year ago

Can you give me some examples of Karta Karak

Answers

Answered by gauravdhankhar321321
0

Hi hshsbvhxudjd djxo

Answered by sanskar3684
0
विकास ने फुटबॉल खेली। 

ऊपर दिए वाक्य में आप देख सकते हैं कि ने विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हो रहा है। यह चिन्ह कर्ता कारक का होता है। इस वाक्य से हमें काम को करने वाले के बारे में जानकारी मिल रही है। यह हमें बता रहा है कि विकास ने फूटबाल खेली। अतः यह उदाहरण कर्ता कारक के अंतर्गत आएगा।

दिनेश ने पीड़ित की सहायता की। 

जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्य में देख सकते हैं कार्य करने वाले का बोध हो रहा है। इस वाक्य में ने विभक्ति चिन्ह का भी प्रयोग हो रहा है। इससे हमें पता चल रहा है कि सहायता करने वाला दिनेश ही है। अतः यह उदाहराण कर्ता कारक के अंतर्गत आयेगा।
plz mark me as a brainliest
Similar questions