can you give short summary of godhan in hindi
Answers
Answered by
2
हिन्दी के सर्वोत्तम साहित्यकारों में से एक उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया गोदान हिन्दी के ही नहीं वरन संसार की किसी भी भाषा के सबसे अच्छे उपन्यासों में से एक माना जाता है। तत्कालीन भारत की सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक परिस्थितियों को एवम उस समय के गरीबों पर हो रहे शोषण को उजागर करने वाला ये उपन्यास मुंशी प्रेमचंद का अंतिम पूर्ण उपन्यास है। होरी मेहतो और उसके परिवार के अन्य सदस्यों जैसे धनिया, रूपा, सोना, गोबर और झुनिया की कहानी सुनाने वाला ये उपन्यास जातिवाद, पूंजीवाद जैसी अनेक समस्यायों एवम उनके गरीब नागरिकों पर पढ़ने वाले प्रभाव को भी दर्शाता है।
Similar questions