Hindi, asked by vibhasundar42, 6 months ago

can you please answer these hindi questions​

Attachments:

Answers

Answered by rishavk2003
1

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है । आधुनिक युग मैं इस खेल को अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व प्राप्त है । भारत में यह खेल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । इस खेल से लोगों को अद्‌भुत लगाव है । क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या नवयुवक, सभी इसके दीवाने हैं ।यह केवल मेरा ही नहीं, मेरी तरह करोड़ों भारतवासियों का सबसे पसंदीता खेल है ।

एक बेहतरीन खेल है जो एक खुले बड़े मैदान में बल्ले और गेंद के सहयोग से खेला जाता है। इसीलिए यह मेरा पसंदीदा खेल है। जब कभी भी कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता होती है तो सामान्यतः मैं टीवी पर क्रिकेट अवश्य देखता हुं। इस खेल में दो टीमें होती है और हर टीम में 11-11 खिलाड़ी होते है। टॉस के अनुसार एक टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करती है।यदि क्रिकेट के खले का रोज अभ्यास किया जाये तो इसे काफी आसानी से सीखा जा सकता है। मैं भी क्रिकेट से बहुत लगाव रखता हूँ और रोज शाम को अपने घर के पास के मैदान में खेलता हूँ। मेरे माता-पिता बहुत सहयोगी है और हमेशा मुझे क्रिकेट खेलने के लिये प्रेरित करते है।

खेल के भाव से खेल को खेलना, जीत-हार को छोडकर खेल की कला का आनन्द लेना, खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है।

Please go through the above passage and pick your favourite points or you can simply write the whole paragraph.

Hope it helps

Mark it as brainliest

JourneyTOgenius

Follow ME.....

Similar questions