Hindi, asked by Aviral2805, 1 year ago

Can you please give an easy example of bhakti ras

Answers

Answered by maazshaikh1786
0

जहाँ ईश्वर के प्रति श्रद्धा और प्रेम का भाव हो,वहाँ भक्ति रस होता है।


स्थायी - ईश्वर प्रेम ।


संचारी - विवोध, चिंता, संत्रास, धृति, दैन्य, अलसता ।


आलंबन - ईश्वर कृपा, दया, महिमा ।


आश्रय - भक्त ।


उद्दीपन - मंदिर , मूर्ति आदि ।


अनुभाव - ध्यान लगाना, माला जपना, आँखें मूँदना, कीर्तन करना, रोना, सिर झुकाना आदि ।


जैसे -

मेरो मन अनत कहां सुख पावै।


जैसे उड़ि जहाज कौ पंछी पुनि जहाज पै आवै

कमलनैन कौ छांड़ि महातम और देव को ध्यावै।

परमगंग कों छांड़ि पियासो दुर्मति कूप खनावै||

जिन मधुकर अंबुज-रस चाख्यौ, क्यों करील-फल खावै।

सूरदास, प्रभु कामधेनु तजि छेरी कौन दुहावै॥

Similar questions