Hindi, asked by Sanaasultanachamansh, 4 months ago

Can you please send me the formel letter in Hindi
Please

Answers

Answered by ashnaarora2002
1

it took 10.mins to write this ans so please mark brainliest

परीक्षा भवन,

क ख ग विद्यालय,

चण्डीगढ

सेवा में,

नगर निगम अधिकारी,

गुरु नानक नगर,

पटियाला।

विषय- मोहल्ले के पार्क की सफाई हेतु

मोहल्ले माननीय,

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मोहल्ले के पार्क की

सफ़ाई के विषय पर जरा भीयान नही दिया जा रहा है। पार्क के यहाँ - वहाँ गंदगी के ढेर पड़े रहते हैं । इन देरों पर मक्खी-मच्छर मंडराते रहते हैं जिसके कारण चारों और दुगन्ध फैली रहती है जिसके कारण डेजा, डेंगू जैस बीमारियों का खतरा रहता हैं बच्चों का यहाँ खेलना बहुत कठिन हो गया है। सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए कहने के बाद भी उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगती । अतः: आपसे प्रार्थना है कि आप स्वयं इस पार्क का निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था सुचार रूप से करवाने की कृपा करें ।

सधन्यवादा

भवदीय

आशना अरोड़ा

गुरुनानक नगर

दिनांक अप्रैल 20201

Similar questions