English, asked by vermanverma51, 6 days ago

चने की खेती का वर्णन निम्न बिन्दुओं में कीजिए
(अ) वानस्पतिक नाम
(ब) उन्नतशील जातियाँ (कोई दो)
(स) उपज/हेक्टेयर
(द) प्रमुख कीट एवं रोग (एक-एक)
Describe the cultivation of Gram in the
(a Botanical name​

Answers

Answered by shishir303
0

चने की खेती का वर्णन निम्न बिन्दुओं में कीजिए...

(अ) वानस्पतिक नाम

सिसर आर्टिनम (Cicer arietinum)

(ब) उन्नतशील जातियाँ

दो उन्नतशील किस्में इस प्रकार हैं...

जाकी 9218  

इसका पौधा कम फैलाव वाला होता है और पौधा हल्का भूरे, दाने कोणीय आकार, चिकनी सतह का होताहै।

जे. जी. 14

ये चने की किस्म दाल बनाने के लिए उपयुक्त होती। इसकी फसल अधिकर तापमान केअनुकूल है।  

(स) उपज/हेक्टेयर

सामान्य चना : 70-80 किग्रा/हेक्टेअर

काबुली चना : 100-120 किग्रा/हेक्टेअर

(द) प्रमुख कीट एवं रोग (एक-एक)

प्रमुख कीट एवं रोग...

फली भेदक : चने की फसल पर लगने वाले कीटों में लगने वाला ये सबसे खतरनाक कीट है, जो चने फली को खा जाता है। ये चने की फसल को 20 से 30 तक नुकसान पहुँचाता है।  इस फलीभेदक के अंडे लगभग गोल और पीले रंग के होते हैं।

सूंडी : ये सूंडी नन्ही सो होती है, जो चने की फसल की पत्तियों को खुरच-खुरच कर खा जाती है, और पीले, गुलाबी, नारंगी या काले भूरे रंग की होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions