Hindi, asked by Laxmihela, 10 hours ago

चप्पल कहानी के आधार पर रंगिया का चरित्र चित्रण कीजिए​

Answers

Answered by king7429
10

Answer:

उसकी आँखें नर्स से शरमा रही थीं और उनमें बचपन की बड़ी मासूम दूधिया चमक थी। व्हील-वेयर एक झटके के साथ लिफ्ट से बाहर गई नर्स ने उसका कंधा हल्के से थपका... उसकी एक चप्पल लिफ्ट के पास गिर गई थी उसके बाप ने वह चप्पल भी उसे पहना दी। उसने दोनों पैरों की उँगलियों को सिकोड़ा और अपनी चप्पलें पैरों में कस लीं।

Explanation:

चप्पल कहानी के आधार पर रंगिया का चरित्र चित्रण कीजिए

Answered by franktheruler
3

चप्पल कहानी के आधार पर रंगय्या का चरित्र चित्रण निम्न प्रकार से किया गया है

  • रंगय्या चप्पल कहानी का मुख्य पात्र है वह पेशे से ईमानदार है। वह किसी भी प्रकार की चप्पल बनाने या ठीक करने में माहिर है।
  • वह पचास सालों से अपना काम करते हुए जीवन की गाड़ी चला रहा है।
  • उसके पांच बच्चे मर चुके थे। रमण उसकी

छठवी संतान था, जिसे जन्म देते वक्त रंगय्या की

पत्नी चल बसी।

  • इसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी फिर भी वह अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने के सपने देखा करता था।
  • एक बार रमण अपने गुरु की टूटी चप्पल अपने पिता के पास बनाने के लिए ले आया था, चप्पल बिल्कुल पुरानी थी जिसकी मरम्मत नहीं की जा सकती थी परन्तु रमण के गुरु की चप्पल थी तो रंगय्या ने उसे ठीक करने का विचार किया ।
  • उसकी झोपड़ी को आग लगने पर जब रंगय्या को याद आया कि गुरुजी की चप्पल उसमे पड़ी है तब वह अपनी जान की परवाह किए बिना झोपड़ी में चप्पल लेने आग में चला गया। इससे उसकी गुरुभक्ति प्रदर्शित होती है।

#SPJ2

Similar questions