Economy, asked by sunnyyy5182, 1 year ago

चरों के प्रकार के नाम लिखो?

Answers

Answered by shishir303
2

चर दो प्रकार के होते हैं...  

  1. 1. खंडित चर
  2. 2. सतत या अखंडित चर

Explanation:

चर से तात्पर्य संख्यात्मक रूप में व्यक्त किए जाने वाले उन तथ्यों से है, जिनके मूल में परिवर्तन होता रहता है। सामान्य अर्थों में कहें तो चर वे मूल्य होतें हैं, जिनका मान निरंतर बदलता रहता है। चर दो प्रकार के होते हैं...

खंडित चर व अखंडित चर

खंडित चर वे चर होते हैं, जिनके मूल्य निश्चित व खंडित होते हैं और उनमें विस्तार नहीं होता। उनकी इकाइयां विभाज्य नहीं होती, जैसे कि किसी परीक्षा में प्राप्त छात्रों के नंबर या किसी खेल जैसे कि हाकी या फुटबाल में किए गए गोलों की संख्या।  

सतत या अखंडित चर वे चर होते हैं, जिनका मान निश्चित नहीं होता और दी गई सीमा के अंतर्गत उनका कोई भी मान सकता है। अखंडित चर का कोई निश्चित मूल नहीं होता और एक निश्चित सीमा या वर्ग तक इनका कोई भी मूल्य हो सकता है।

Similar questions