Hindi, asked by sauravdhakar909, 8 months ago

चरित्रवान युवा जन की तीन विशेषता लिखिए​

Answers

Answered by Arpita1678
1

Answer:

here is your answer.

Explanation:

एक सच्चा और चरित्रवान युवक ही समाज की दशा व दिशा कोबदल सकता है। उन्होंने कहा कि शिविर युवाओं की नीवं को मजबूत करने का श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। सार्वदेशिक आर्यवीर दल के प्रधान स्वामी देवव्रत आचार्य ने कहा किआज की विपरीत और विषम परिस्थितियों में युवाओं को सही मार्ग पर लाना, श्रेष्ठ कार्यो में उनकी शक्ति लगाना, समाज में फैल रहे धार्मिक अधंविश्वास में विवेक बुद्धि को जागृत करना सहित सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेना आर्यवीरों का उद्देश्य होना चाहिए।

चरित्रवान युवा जन की तीन विशेषता

  • ये गुण सत्य, निष्ठा, समर्पण, साहस एवं विश्वास से जाग्रत होते हैं।
  • इनको अपने आचरण में लाने से व्यक्ति महान एवं चरित्रवान बन सकता है।
  • मनुष्य को महान बनने के लिए संदेह, ईर्ष्या एवं द्वेष छोड़ना होगा।

markit as brainliest answer

Answered by anikashama225
0

Answer:

Go with the above answer its gr8✔✔✔

Similar questions