चरम-परम शब्द में कौन सा समास है ? सही उत्तर वाले विकल्प को चुनिए -
1 point
त्तत्पुरूष समास
बहुव्रीहि समास
द्वंद्व समास
इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
4
Answer:
द्वंद्व समास
hope this may help you...!!
Answered by
0
चरम-परम शब्द में द्वंद्व समास है ।
विकल्प ( 3 )
- समास : दो या दो से अधिक शब्दो के मेल को समास कहते है।
- द्वंद्व समास : जब किसी समास में दोनों शब्द प्रधान होते है तब दोनों में एक दूसरे से द्वंद्व की संभावना होती है। कोई भी शब्द पीछे नहीं रहना चाहता । उदाहरण के लिए माता - पिता , इसका समास
दो शब्दों के मिलने से समास बनता है। समास का एक प्रकार है-द्वंद्व समास। इसमें दोनों शब्द प्रधान होते हैं। जब दोनों भाग प्रधान होंगे तो एक-दूसरे में द्वंद्व (स्पर्धा, होड़) की संभावना होती है। कोई किसी से पीछे रहना नहीं चाहता, जैस - चरम और परम = चरम-परम, भीरु और बेबस = भीरू-बेबस। दिन और रात = दिन-रात।
'और' के साथ आए शब्दों के जोड़े को 'और' हटाकर (-) योजक चिह्न भी लगाया जाता है। कभी-कभी एक साथ भी लिखा जाता है।
#SPJ2
Similar questions
Math,
4 months ago
Social Sciences,
9 months ago
Geography,
9 months ago
India Languages,
1 year ago
Math,
1 year ago