Hindi, asked by Sachinrayf6551, 1 year ago

चरण कमल बंदों हरि राइ कौन सा अलंकार है हिंदी में

Answers

Answered by bhatiamona
7

चरण कमल बंदों हरि राइ कौन सा अलंकार है?

चरण कमल बंदों हरि राइ में ‘रूपक’ अलंकार है।

‘रूपक’ अलंकार - एक वस्तु के बदले दूसरे को रखना अर्थात अभिन्न या एक कर दिया जाए। दूसरे शब्दों में उपमान को उपमेय पर आरोपित कर दिया जाए वहां रूपक अलंकार होता है।

रूपक अलंकार में जब गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय को ही उपमान बता दिया जाए यानी उपमेय ओर उपमान में भिन्नता दर्शायी नहीं जाती वह एक समान होते है, तब वह रूपक अलंकार कहलाता है।

अलंकार काव्यों की सुंदरता बढ़ाने वाले यंत्रों को ही अलंकार कहते हैं। काव्यों की सुंदरता बढ़ाने के लिए अलंकारों का उपयोग किया जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8548654

Charan kamal sam komal me upman hai

Similar questions