Biology, asked by udayan90dandotiya, 6 months ago

care of Palm tree in hindi​

Answers

Answered by sreyadritapaul
0

Answer:

इन्हें एक बार गमले में लगाकर बार-बार दूसरी जगह नहीं लगाना चाहिए। इससे इनकी ग्रोथ रुक जाती है। यह गर्म स्थान का पौधा है, इसलिए इसके गमले में पानी रुकना नहीं चाहिए, इससे इसकी जड़ें सड़ सकती हैं। इसके अलावा इस पौधे में पाम फर्टिलाइजर इस्तेमाल करना चाहिए, जो पोटैशियम, मैगनींज और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर होती है

Answered by alaguarunachalam4
0

Answer:

अगर आप अपने घर या गार्डन में ऐसे पौधे लगाना चाहती हैं, जो देखने में खूबसूरत हों, हरे-भरे रहें और जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत न पड़े तो आपके लिए पाम प्लांट सही ऑप्शन है। जानिए, पाम प्लांट को लगाने और देखभाल के तरीके के बारे में।

पाम एक खास किस्म का प्लांट है। इसे चाहे गार्डन में लगाएं या गमले में, यह जहां मौजूद होता है, उस जगह की खूबसूरती को बढ़ा देता है। इंडोर प्लांट के रूप में यह घर के इंटीरियर में नेचर की फीलिंग देता है। बहुत छोटे पाम को छोटे कंटेनर में लगाकर स्टडी टेबल पर भी रखा जा सकता है।

hope my answer helps you

Similar questions