Hindi, asked by AnshGoel004, 10 months ago

चश्मे वाले कि चारित्रिक विशेषताएं

Answers

Answered by shishir303
2

कैप्टन चश्मेवाले के चरित्र की विशेषताएं इस प्रकार हैं।

  • कैप्टन चश्मेवाले के मन में देश के प्रति प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी और वह देशानुरागी और देश के लिए त्याग एवं समर्पण की भावना रखता था। यद्यपि वह वास्तव में कोई स्वतंत्रता सेनानी नही था, लेकिन उसमें अपने देश के लिये देशप्रेम और समर्पण किसी सेनानी से कम नही था।
  • कैप्टन शारीरिक रूप से विकलांग होने के बाद भी एक कर्मठ और परिश्रमी व्यक्ति था, उसके मन में नेताजी सुभाष बाबू के लिये अपार श्रद्धा थी और वह नेताजी की चश्माविहीन मूर्ति को देखकर आहत महसूस करता था।
Similar questions