Hindi, asked by rishabhlegaishere448, 9 months ago

चश्मे वाले के प्रति पान वाले के मन में कैसी भावना थी ?​

Answers

Answered by shishir303
3

कैप्टन चश्मे वाले के प्रति पान वाले के मन में अच्छी भावना नहीं थी, वह उसे पागल समझता था। जब हालदार साहब ने पान वाले से कैप्टन चश्मे वाले के विषय में पूछा कि क्या वह सेना में काम करता है अथवा आजाद हिंद फौज में काम करता था। तब पान वाले ने चश्मे वाले का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह लंगड़ा फौज में क्या जाएगा और फिर उसने सामने से आते हुए चश्मे वाले की तरफ इशारा कर दियाय़ इस तरह उसके मन में चश्मे वाले के प्रति सम्मान वाली भावना नहीं थी।

Similar questions