चश्मे वाले के प्रति पान वाले के विचारों से क्या आप सहमत हैं यदि नहीं तो क्यों
Answers
चश्मे वाले के प्रति पान वाले के विचार से हम सहमत नहीं हैं, क्योंकि पान वाले ने चश्मे वाले के विषय में व्यंग पूर्ण तरीके से वर्णन किया था।
‘नेता जी का चश्मा’ पाठ में जब हालदार साहब ने चौराहे पर लगी नेताजी की मूर्ति का रोज चश्मा बदलता देख कर पाने वाले से इस बारे में पूछा तो पान वाले ने कहा कि कैप्टन चश्मे वाला रोज चश्मा बदल देता है। हलदार साहब को लगा कि कैप्टन नाम है तो कोई चश्मे वाला कोई देशभक्त होगा, जो नेताजी की आजाद हिंद फौज में सिपाही होगा। जिसे बिना चश्मे की नेताजी की मूर्ति गवारा नहीं। जब यह विचार हालदार साहब ने पान वाले के सामने प्रकट किया तो पानवाला उपहास पूर्ण तरीके से चश्मे वाले के विषय में बताया कि वह तो पागल, लंगड़ा आदमी है, वह क्या कैप्टन होगा, कैप्टन तो लोग उसे यूँ ही बोलते हैं। हालदार साहब को भी पान वाले का किसी देशभक्त व्यक्ति के विषय में इस तरह उपहास पूर्ण तरीके से बात करना अच्छा नही लगा। इस पान वाले के चश्मेवाले के प्रति अच्छे विचार नही थे और हम इससे सहमत नही हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘नेताजी का चश्मा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।
https://brainly.in/question/16457651
═══════════════════════════════════════════
1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।
2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?
3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?
4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?
(नेताजी का चश्मा)
https://brainly.in/question/18268822
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○