चतुर्भुज का समास विग्रह और समास का नाम
Answers
चतुर्भुज का समास विग्रह और समास का नाम इस प्रकार होगा...
चतुर्भुज ⦂ चार भुजों का समाहार अथवा चार भुजाओं वाले अर्थात भगवान विष्णु
समास भेद ⦂ द्विगु समास अथवा बहुव्रीहि समास
व्याख्या :
✎... द्विगु समास में पहला पद किसी संख्या को प्रदर्शित करता है और पहला पद एक संख्यावाचक विशेषण की तरह कार्य करता है। पहले पद के बाद शेष पद किसी समूह या समाहार का बोध कराते हैं।
‘बहुव्रीहि समास’ की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में कोई पद प्रधान न हो, जिन पदों को जोड़कर नये शब्द की रचना हुई है उस नये शब्द का अर्थ उन पदों के अर्थ से भिन्न हो तो वहाँ ‘बहुव्रीहि समास’ होता है।
‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों के मिलाकर एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।
समास के छः भेद होते हैं...
⑴ अव्ययीभाव समास
⑵ तत्पुरुष समास
⑶ कर्मधारण्य समास
⑷ द्विगु समास
⑸ द्वंद्व समास
⑹ बहुव्रीहि समास
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
समास का नाम = बहुवृहि समास।