Hindi, asked by kissmyassthama3591, 11 months ago

‘चतुर चंचला’ कृति के लेखक का नाम लिखिए ।

Answers

Answered by dcharan1150
2

"चतुर चंचला" कृति का लेखक।

Explanation:

"चतुर चंचला" कृति के लेखक गोपाल राम जी हैं। गोपाल राम जी हिन्दी के एक महान अनुवादक थे उन्होंने अपने जीवन काल में कई सारे कहानियाँ, उपन्यास और गद्य लिखा हैं। इन सबके अंदर सबसे प्रमुख हैं पंडित रवींद्रनाथ ठाकुर जी के द्वारा लिखी गई काव्य "चित्रांगदा" का अनुवाद करना।

उन्होने जासूस नाम के एक पत्रिका को दीर्घ 38 वर्ष तक अकेले संभाला था। उन्हों अपने इसी कृति के लिए पूरे भारत में काफी ख्याति भी मिली। उन्हें इसके अलावा अन्य कई सारे उपाधिओं से भी नवाजा गया। उनके इस योगदान को लोग आज भी याद करते हैं।

Answered by mohitkashyap1622
0

Answer:

बाबू गोपाल राम (गहमरी)

okay

Similar questions