Hindi, asked by mukesh2666, 10 months ago

‘चतुरंग दल’ से सेनापति का क्या तात्पर्य है?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

चतुरंग दल’ से सेनापति का अर्थ है , चार अंगों से युक्त सेना से है | यह चार अंग है , सवार , घुड़सवार , रथ सवार और पैदल सैनिक |

कवि ने वसंत ऋतु से भरे वनों और उपवनों में स्थित वृक्षों को ऋतुराज वसंत को सेना बताया है , जो ऋतुओं के राजा वसंत को आगमन की सूचना देता है |

Answered by Priatouri
1

चार अंगों से युक्त सेना

Explanation:

  • यदि हम दिए गए शब्द चतुरंग दल का शब्द विभाजन करे तो हम पाएंगे इसका अर्थ है  चार अंगों से युक्त सेना  ।
  • किसी भी सेना के चार अंग घुड़सवार, पैदल सैनिक, सवार और रथ सवार होते हैं ।
  • इस शब्द से कवि का तात्पर्य वसंत ऋतू में फूलों से भरे वनो और उपवनो में मौजूद वृक्षों को वसंत ऋतू की चतुरंगिणी सेना बताया है  ।
  • इस शब्द का उपयोग कवि ने वसंत ऋतू जिसे ऋतुओं का राजा माना जाता है की सुचना देने के लिए किया है।  

Similar questions