चतुर्मुख का समास विग्रह??
Answers
Answered by
21
Answer:
Chaar hain mukh jiske
Explanation:bahuvirhi smaas
Answered by
17
चार मुख हैं जिसके
Explanation:
- जब दो या दो से अधिक सचदों को मिलकर नए शब्द का निर्माण होता है तो इस प्रक्रिया को समास कहते हैं. समास से बने शब्द को समेत पद कहते हैं, समस्तपद में पहले पद को पूर्वपद बोलते हैं और दुसरे पद को उत्तर पद |
- समास के छ: भेद होते हैं:
बहुव्रीहि समास
द्वंद्व समास
अव्ययीभाव समास
तत्पुरुष समास
द्विगु समास
कर्मधारय समास
- जिस समस्तपद में दोनों पद गौण हों , तथा दोनो मिलकर किसी अन्य पद की ओर संकेत करें वहां बहुव्रीहि समास होता है. दशानन- यानी की दस आनन् हैं जिसके, मतलब रावण | इसमें दस और आनन दोनों ही गौण हैं और मिलकर रावण की और संकेत कर रहे हैं | इस में बहुव्रीहि समास है| चतुर्मुख में भी बहुव्रीहि सममास है| चतुरमुख का अर्थ हुआ चार मुख हैं जिसके|
Similar questions