चतुर और बुद्धिमान कौन कहलाते हैं?
Answers
Answered by
1
Answer:
☆ सम्पूर्ण पदार्थो का निश्चय करनेवाली और मन इन्द्रीओं कोअपने शासन में रख कर उन का संचालन करनेवाली अन्तः कर्ण की जो परिशुद्ध बौद्धमय शक्ति है उसे बुद्धि कहते हैं , जिसमें वह बुद्धि अधिक होती है , उसे बुद्धिमान कहते हैं . यह बुद्धि शक्ति भगवान की अपरा शक्ति का अंश है .
☆ चतुरता की परिभाषा है-”दूसरों के उचित अधिकारों का अपहरण करते हुए अपनी वितृष्णाओं की पूर्ति करना।”
☆ चतुरता और बुद्धिमत्ता में से किसे अपनाया जाय, इस संदर्भ में मनुष्य भारी भूल करता देखा जाता है। यही है वह विभाजन रेखा जो मनुष्य को सामान्य व असामान्य में बाँटती है।
Similar questions