Geography, asked by ahashverma09, 7 hours ago

. चतुर्थक सेवाएँ क्या हैं ?​

Answers

Answered by rabindrayadav932
2

चतुर्थक सेवाओं को चतुर्थ सेवा से भी जाना जाता है। यह सेवाएं सूचना आधारित, विकास आधारित एवं अनुसंधान आधारित क्रियाकलापों में सम्मिलित में इसका प्रयोग किया जाता है। इसके अंतर्गत सूचनाओं का उत्पादन में प्रतिनिधि का उत्पादन करना है। यह सेवाएं किसी भी देश की उन्नति के लिए अति आवश्यक है, या किसी भी देश की उन्नति के लिए सबसे बड़ा योगदान देती है, क्योंकि यह किसी भी सूचनाओं का आदान प्रदान एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

Similar questions